नीरज उत्तराखण्डी, उत्तरकाशी//
विकासखण्ड़ नौगॉव के ग्राम पंचायत कोटला का मामला, आबादीविहीन ग्राम पंचायत में हो रहे लाखों के काम
सरकारी धन का हो रहा दुरूपयोग, पुरोला ग्राम पंचायत में आ कर रह रहे है कोटला ग्राम पंचायत के ग्रामीण
विकास खण्ड नौगांव के ग्रामपंचायत कोटा के कोटला, गुन्ड, जखाली, धौसाली गांव के समस्त परिवार पलायन कर पुरोला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मठ, सुनाली, खडकियासेम, धिवरा, ढि़काल गॉव, कडियाल गांव में रह रहे हैं।
विगत कई वर्षो से ग्रामीण सरकारी योजनाओं व आरक्षण का दोहरा लाभ ले रहे है। इस मामले से सामाजिक कार्यकर्ता चतर सिंह चौहान विभाग के उच्च अधिकारी व जिला प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन सरकारी धन का दुरुपयोग जारी है। सिस्टम की लापरवाही का ग्रामीण भरपूर लाभ उठा रहे हैं। पुरोला विकासखण्ड में रह रहे हैं कुछ ग्रामीण दोहरी नागरिकता का पूरा फायदा उठाकर सरकारी योजनाओं जैसे मनरेगा, बीपीएल आवासीय योजना सहित अन्य योजनाओं का दोहरा लाभ ले रहे हैं।
दोनों की ग्राम पंचायतों मेें मतदान करने तथा पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव लड़कर अलग-अलग पंचायत चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव जीतकर सरकारी पद व योजनाओं का दोहरा लाभ अर्जित करने की सामाजिक कार्यकर्ता चतर सिंह चौहान ने जिला अधिकारी से शिकायत कर मामले की जांच कर ग्राम पंचायत को निरस्त करने की मांग की है। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी नौगांव को जांच के आदेश दिए।
जांच अधिकारी ने जांच में उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत कोटला विकासखण्ड नौगांव के अधिकांश परिवार विकासखण्ड पुरोला के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी निवास करतें हैं। जिनके नाम परिवार रजिस्टर, मतदाता सूची, बीपीएलआईडी, मनरेगा जॉब कार्ड एवं आवासीय योजना आदि अभिलेखों में दोनों विकासखण्डों में अंकित है, जिससे ग्राम्य विकास की योजनाओं से दोहरा लाभ प्राप्त कर रहे हैं या आंशका बनी रहती है।
सामाजिक कार्यकत्र्ता चतर सिंह चौहान ने शिकायत पत्र में लिखा है कि सोबेन्द्र सिंह राणा ग्राम पंचायत कोटला नौगांव व ग्राम पंचायत सुनाली पुरोला के प्रधान पद पर रहे हैं। इसी प्रकार त्रेपन सिंह ग्राम समाधि मठ विकासखण्ड पुरोला का मतदाता है और नौगांव विकासखण्ड के कोटला ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए उम्मीदवारी की थी और अपने बहनोई उपेन्द्र सिंह विकासखण्ड नौगांव के ग्राम धौसाली के पक्ष में नाम वापस लिया, जबकि उपेन्द्र सिंह प्रधान ग्राम पंचायत कोटला व ग्राम मठ में भी मतदाता सूची में दर्ज है।
उनका आरोप है कि त्रेपन सिंह ने ग्राम पंचायत कोटला के ग्राम घुण्ड में मनरेगा योजना के तहत अपने मकान की चौक व सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया। इसी प्रकार अन्य लोग मनरेगा, बीपीएल आदि योजनाओं का दोनों विकासखण्डों में दोहरा लाभ प्राप्त कर सरकारी धन का दुरुयोग कर रहे हैं तथा दोहरा चुनाव लडऩे व मतदान करने के लिहाज से गैरकानूनी काम कर रहे हैं।