कुमार दुष्यंत//
अभी हुआ आगाज, अंजाम अभी बाकी। अखाड़ा परिषद की कार्यवाही से बवाल मचना तय
अखाड़ा परिषद् ने फर्जी संतों की सूची की जारी।चेतावनियों के बाद फर्जी शंकराचार्यो से किया किनारा
संतों की अखिल भारतीय संस्था राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद् ने आज प्रयाग में अपनी बहु-प्रतिक्षित बैठक में फर्जी संतों की सूची जारी कर दी।फर्जी संतों की इस सूची में केवल चौदह संतों के नाम हैं। माना जा रहा है कि अखाड़ा परिषद् में विवाद के चलते सूची में बड़े संतों के नामों को शामिल नहीं किया गया है।
रामरहीम प्रकरण के सामने आने के बाद अखाड़ा परिषद् संतों को बदनाम कर रहे कथित संतों के खिलाफ मुखर हुई थी।अखाड़ा परिषद् ने ऐलान किया था कि फर्जी संतों से समाज को बचाने के लिए ऐसे नकली सन्यासियों की सूची जारी की जाएगी ।क्योंकि अखाड़ा परिषद् फर्जी शंकराचार्यों का भी विरोध करती रही है।इसलिए माना जा रहा था कि अखिल भारतीय स्तर पर जारी होने वाली फर्जी संतों की इस सूची में दर्जनों नाम होंगे।लेकिन जारी की गई सूची में केवल चौदह कथित फर्जी संतों के नाम हैं।फर्जी शंकराचार्यों से अखाड़ा परिषद् ने किनारा कर लिया।जबकि पूर्व में तैयार की गई ऐसी सूची में स्वयं को चमत्कारिक बताने वाले कुछ बड़े संतों व फर्जी शंकराचार्यों के नाम भी सूची में बताए गये थे।
माना जा रहा है कि कुछ बड़े संतों व कथित शंकराचार्यों को फर्जी संतों की सूची में शामिल करने को लेकर अखाड़ा परिषद् के सभी संत एकमत नहीं थे।हरिद्वार के अच्युतानंद तीर्थ की ओर से भी परिषद् को उनका नाम फर्जी संतों में शामिल करने पर मानहानि दाखिल करने की चेतावनी दी गयी थी।समझा जा रहा है कि इसके बाद अखाड़ा परिषद् ने कथित शंकराचार्यों के नामों को सूची से हटा लिया।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में ही कई कथित शंकराचार्य हैं।जिन्होंने स्वयं को विभिन्न पीठों उप पीठों का शंकराचार्य घोषित कर रखा है।अखाड़ा परिषद् इन्हें शंकराचार्य नहीं मानती।इन शंकराचार्यों के द्वार पर बड़े-बड़े राजनेता शीष नवाते हैं।दो दिन पूर्व ऐसे ही एक शंकराचार्य के यहां मुख्यमंत्री अपनी आधी कैबिनेट के साथ शीष नवाते देखे गये थे।ऐसे में अखाड़ा परिषद् ने फिलहाल फर्जी शंकराचार्यों के विवाद से स्वयं को दूर कर लिया है।ये हैं अखाड़ा परिषद् की सूची के फर्जी संत:
1-आसाराम उर्फ आशुमल शिरमलानी 2-सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां 3-सचिदानंद उर्फ सचिन दत्ता 4-गुरमीत रामरहीम 5-ओमबाबा उर्फ विवेकानंद 6-निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह 7-इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ती दिवेदी 8-स्वामी असीमानंद 9-ओमनमशिवाय बाबा 10-नारायण सांई 11-रामपाल 12-आचार्य कुशमुनि 13-बृहस्पति गिरी 14-मलखान सिंह