स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में मल्लीताल पुलिस ने दो लोगों को मय साढ़े पांच ग्राम स्मैक के गिरफ्तार किया है । पुलिस वैधानिक कार्यवाही कर दोनों तस्करों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है ।
नैनीताल में मल्लीताल के शेरवानी क्षेत्र में पुलिस को दो स्मैक तस्करों की मौजूदगी की जानकारी मिली । मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद गस्त पर चल रही पुलिस टीम ने दोनों तस्करों को दबोच लिया । चेकिंग के दौरान दोनों के पास से लगभग छह ग्राम स्मैक बरामद हुई । पुलिस टीम दोनों को कोतवाली ले आई । मल्लीताल कोतवाली के एस.एस.आई.कश्मीर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी.प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशानुसार, स्मैक और अन्य ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत शेरवानी क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया । इसके बाद आज तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिस पर टीम ने कार्यवाही करी । पुलिस को अब उस क्षेत्र में कुछ अन्य तस्करों की तलाश है । पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने की तैयारी कर दी है ।