गिरीश गैरोला//
प्रशासन के फुले हाथ-पांव
शिक्षक हड़ताल पर , छात्र सड़क पर
उत्तरकाशी पीजी कॉलेज के छात्र पैट्रोल की बोतल लेकर कालेज गेटऔर छत के ऊपर चढ़ गए। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम और सीओ पुलिस के मौके पर छात्रों को समझाने के बाद प्राचार्य कक्ष मे वार्ता कर मामला शांत कराया।
उत्तरकाशी महाविद्यालय मे आजकल गेस्ट टीचर हड़ताल पर हैं तो छात्र सड़क पर उतरे हैं ।तीन दिनों तक कलेक्ट्रेट मे धरना प्रदर्शन के बाद भी बात नहीं बनते देख छात्र कॉलेज गेट और छत पर चढ़ गए।छात्रों के हाथों मे पैट्रोल की बोतल देख पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम देवेंद्र नेगी और सीओ मनोज ठाकुर ने किसी तरह समझा-बुझा कर छात्रों को नीचे उतारा।
देर तक प्राचार्य कक्ष मे वार्ता हुई।फिलहाल छात्र नीचे उतर आए हैं। एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि मामला शासन स्तर का है, जिले से छात्रों की मांग को आगे भेजा जा चुका है , जिस पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा मिला है।
छात्र नेताओं का गुस्सा उच्च शिक्षा मंत्री के बयानों को लेकर है। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पृथ्वी पाल मटुडा ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री के कहने पर छात्रों ने कॉलेज मे ड्रेस कोड और 75 % उपस्थिति की बात स्वीकार की ,किन्तु बिना शिक्षकों के आखिर पढ़ाई कैसे हो ?
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तरकाशी महाविधालय से 5 शिक्षक ट्रान्सफर हो गए थे। छात्र संघ के विरोध के बाद भी तीन शिक्षक चले गए और उनके स्थान पर कोई भी शिक्षक नहीं आया।
हालत ये है कि करीब 8 संकाय गेस्ट टीचर के भरोसे चल रहे हैं। किन्तु अब गेस्ट टीचर के भी हड़ताल पर चले जाने के बाद अब छात्र सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं।
उनका कहना है कि आज भले ही वे प्रशासन के भरोसे पर नीचे उतर आए हैं किन्तु उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे फिर से उग्र आंदोलन करेंगे।
अब मामला उच्च शिक्षा मंत्रालय के पास है। देखना है मंत्री जी इस पर क्या रुख अख़्तियार करते है।