एनडीटीवी के बिकने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अफवाहों का बाजार गरम हो गया है। इससे न सिर्फ एनडीटीवी की खबर को पसंद करने वालों में मायूसी छा गई, बल्कि इस तरह की चर्चाओं का दौर भी चल निकला कि अब तक खबर की विश्वसनीयता के नाम पर एक चैनल बचा था, वह भी भाजपा से जुड़े अजय सिंह नाम के व्यक्ति ने खरीद लिया। यह बताया जा रहा था कि स्पाइस जेट कंपनी के मालिक और भाजपा से जुड़े अजय सिंह नाम के व्यक्ति ने एनडीटीवी के ४० प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। इस खबर के वायरल होते ही एनडीटीवी कंपनी के शेयरधारकों में भी काफी पुथल मच गई थी। बीएससी लि. ने बाकायदा एनडीटीवी से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांग लिया था।
इस नाजुक दौर को देखते हुए एनडीटीवी के कंपनी सेक्रेटरी नवनीत रघुवंशी ने बीएससी लिमिटेड को बाकायदा पत्र जारी कर जानकारी दी कि कंपनी के प्रमोटर ने किसी भी व्यक्ति को कंपनी के शेयर नहीं बेचे हैं और न ही ऐसा कोई अनुबंध किया है।
गौरतलब है कि एनडीटीवी के बिकने की खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया में चुटकलों और चुटकियों का दौर शुरू हो गया था। किसी ने एनडीटीवी का नाम करण नरेंद्र दामोदर टीवी कर दिया था तो कोई रवीश कुमार के भविष्य को लेकर चर्चाएं कर रहा था। एनडीटीवी की आर्थिक दशा भले ही काफी खराब हो, लेकिन फिलहाल उसके न बिकने की खबर से एनडीटीवी के चाहने वालों को जरूर राहत मिलेगी।