पहाड़ो में रोड ना होने के कारण गांव की माताएं और बुजुर्गों को आने जाने में होने वाली समस्याओं को लेकर क्षेत्र और गांव के युवाओं का आक्रोश बढ़ा है ।
गांव के युवाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधि मुन्नी देवी का पुतला फुंक अपना आक्रोश व्यक्त किया हैं ।
पहाड़ो में जाने वाले नेता वहां की जनता से वादे तो बड़े बड़े करते हैं परन्तु धरातल पर विकास जैसे कोई चीज़ देखने को नहीं मिलती हैं ।
रोड ना होने के कारण गांव की माताएं और बुजुर्गों को हॉस्पिटल ले जाने आने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और माल ढुलाई के लिए 2 किलोमीटर चढ़ाई कर सामान ढोना पड़ता है ।
चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि और सरकारें जनता को झूठा आश्वासन दे रही है, समस्त गांव और क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिखाकर वोट पाने में लगे हैं ।
इस अवसर पर लक्ष्मण पुरोहित , गंभीर रावत,जयवीर, दीपक, राकेश, कुंदन, सुनील, बलबीर, विक्रम व अन्य क्षेत्र के युवा वहां मौजूद थे ।