थराली में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और पूर्व विधायक डॉ जीतराम का पुतला फूंका और मुर्दाबाद के नारे लगाए कहा कि डॉ जीतराम ने विधायक मुन्नी देवी शाह पर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे पूरे प्रदेश से लेकर विधानसभा तक सभी नारी शक्ति का अपमान किया गया है।
थराली विधानसभा में विधायक मुन्नीदेवी शाह के 11 हजार किलोमीटर सड़क काटने के बयान देने के राजनीति गर्मा गयी है।
विधायक मुन्नीदेवी शाह के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी । विधायक के इस बयान पर पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मुन्नीदेवी शाह के बयान को निंदनीय बताया था । अब डॉ जीतराम के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए थराली मुख्य बाजार में पूर्व विधायक और कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम का पुतला फूंका ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा अपने बयान में वर्तमान महिला विधायक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधायक द्वारा महिला विधायक मुन्नीदेवी शाह को अपने बयान में उसका ,उसके जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जो दर्शाता है कि पूर्व विधायक और उनकी पार्टी महिलाओं का कितना सम्मान करती है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश जोशी , अनिल जोशी ,कृष्पाल गुसाईं , गंगा सिंह ,आशीष थपलियाल ,हरेंद्र सिंह , दिवाकर नेगी ,भवानी दत्त देवराड़ी , राकेश देवराड़ी , केदार पंत , उमेश देवराड़ी आदि लोग मौजूद थे।