स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों में लगातार वनाग्नि की घटनाओं ने वन, दमकल और पुलिस के साथ पर्यावरण प्रेमियों के माथे पर पसीने छुटा दिए हैं ।
इन फायर फाइटरों ने रातभर लगकर नैनीताल के हनुमानगढ़ क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पर काबू पाया। वनाग्नि से लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक हो गई है।
नैनीताल हल्द्वानी रोड में चील चक्कर और रूसी बाईपास के जंगलों में आधी रात को आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया। रात्रि लगभग 1:30 बजे लगी वनाग्नि सड़क तक पहुँच गई। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग, वन विभाग और पुलिस की टीम आग बुझाने में जुट गई। टीम ने लगातार कार्य करते हुए पहले एक तरफ की आग बुझाई जिसके बाद टीम दूसरी तरफ आग बुझाने में जुट गई। दमकल के जवान रात्रि 1:30 बजे लगी आग को सवेरे 7 बजे तक बुझाते रहे। अभी भी कई क्षेत्रों में वनाग्नि जारी है।