जयप्रकाश नोगाई
रुद्रप्रयाग-जिला पंचायत रुद्रप्रयाग सीट पर चल रहे उठापटक अब जाकर के शांत हुआ है।
पूर्व अध्यक्ष अमर देई शाह के खिलाफ 14 जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोलकर अविश्वास प्रस्ताव लाकर के जिलाधिकारी के समुख रखा था,जिसमे 2 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम के तहत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अपर जिला जज की मौजूदगी में मतदान हुआ था लेकिन अमरदेई शाह के खाते में एक भी मत नही आया।पूरे 14 मत अविश्वास के पक्ष में रहे और 4 जिला पंचायत सदस्य अनुपस्थित रहे।
अब सुमंत तिवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष के सभी पदीय कर्तव्य के निर्वाहन के लिए अधिकृत किया गया है।
अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उतराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की धारा 100 , 13ख के अनुसार जिला पंचायत का पद रिक्त हो गया था। 2016 की धारा 99 के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष को सौंपा गया है,इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का लम्बा वक्त लगा।