वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा अराजक तत्वो जिनके द्वारा सोशल मीडिया में अवैध शस्त्र धारण कर फोटो अपने सोशल साइट्स में अपलोड कर जनता में भय का माहौल बनाकर फिजा खराब की जा रही है उनके विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम सितारगंज पुलिस द्वारा परमजीत सिंह पुत्र स्व0 जंजीर सिंह निवासी पिपलिया शक्तिफार्म को(जिसके द्वारा अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी) 12 बोर के अवैध तमन्चे व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल
एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर
02 जिन्दा कारतूस 12 बोर
आम जन हेतु सन्देश- यदि आप भी सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, व्हाटसअप, ट्वीटर, मैसेन्जर, इस्ट्राग्राम आदि का प्रयोग करते है तो बिना पुष्टि किये किसी भ्रामक सूचना, वीडियो, फोटो तथा पोस्ट को न तो लाइक करे न ही किसी अन्य ग्रुप में शेयर करे न ही किसी विवादित फोटो या कन्टेन्ट को अपने सोशल एकाउन्ट में अपलोड करे।
यदि आप सोशल साइट्स प्रयोग करते समय इन बातो का ध्यान नहीं रखते है, तो जैसे उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा परमजीत सिंह को तमन्चे के साथ फोटो खिचाकर अपने सोशल साइट्स में अपलोड करने पर चन्द दिनो में ही सलाखो के पीछे पहुँचाया है उसी तरह ऊधम सिंह नगर पुलिस अवैध तमंचे के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भी कार्यवाही कर सकती है।