Ad
Ad

बड़ी खबर : पुलिस के सामने वनंत्रा रिजॉर्ट में घुस गया विनोद आर्य, घंटों की छानबीन

 

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य आज चोरी छिपे वनंत्रा रिजॉर्ट और कैंडी फैक्ट्री पहुंच गयाl

विनोद आर्य के साथ एक महिला समेत चार लोग और भी पहुंचे, जिनमें दो लोग कार में बाहर बैठकर निगरानी करने लगे.l जबकि एक महिला समेत तीन लोगों को लेकर विनोद आर्य फैक्ट्री और रिजॉर्ट की छानबीन करने के लिए अंदर चले गएl

हालांकि मीडिया के पहुंचने पर विनोद आर्या रुमाल से मुंह छुपा कर भागता नजर आयाl

यहां सबसे बड़ी बात यह है कि वनंत्रा रिजॉर्ट और फैक्ट्री दोनों ही पीसीएस की निगरानी में है lऐसे में कैसे विनोद आर्या फैक्ट्री में घुसकर छानबीन कर जाता हैl

विनोद आर्य के रिसोर्ट में छानबीन कर जाने के मामले से कहीं ना कहीं कई सवाल खड़े हो रहे हैंl  क्योंकि विनोद आर्य के पास फैक्ट्री और रिजॉर्ट में अंदर जाने की किसी भी प्रकार की पुलिस व कोर्ट की कोई परमिशन नहीं थीl

अगर विनोद आने के पास किसी भी तरह की कोई परमिशन होती तो वह मीडिया से मुंह छुपा कर भागते नजर ना आतेl मीडिया के पहुंचने पर विनोद आर्य मुंह पर रुमाल रखकर में बैठे और सवालों से बचते हुए इस रिपोर्ट से निकल गएl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts