उत्तराखंड की बेटियां लगातार अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उत्तराखंड की एक और बेटी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश के नाम को रोशन किया है।
प्रदेश के सिमांत जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गांव की चांदनी कुंवर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के भड़कटिया गांव निवासी चांदनी कुंवर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। चांदनी कुंवर बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं थी और इंटर में स्कूल भी टॉप किया था।
चांदनी कुंवर भारतीय सैन्य अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुई,इसके बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बन गई है।
चांदनी कुंवर ने विगत साल सीडीएस की प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर पांचवीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था। इसके बाद वह प्रशिक्षण लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गई थी।
पास आउट परेड के बाद चांदनी के पिता ने बेटी के कंधों पर सितारे सजाकर उन्हें उसे सेना को समर्पित किया है। चांदनी ने आर्मी सर्विस कॉपर्स में कमीशन प्राप्त किया है। उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के लेह में हुई है।
आज उत्तराखंड की बेटी चांदनी कुमार पर पूरे प्रदेश को गर्व है और उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।