दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच रविवार को लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूट गया। ग्लेशियर टूटने से वहां भगदड़ मच गई, लोगों ने भागकर जान बचाई।
साथ ही ग्लेशियर टूटने से सड़क बंद हो गई जिससे दर्जनों ग्रामीण और प्रसिद्ध पंचाचुली में पर्यटक फंस गए।
एग्री मत यह है कि किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि ग्लेशियर टूटने से कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई। ग्लेशियर लगभग 20 मीटर के एरिया में आया है। ग्लेशियर टूटने से 2 दिन तक सड़क बंद रहने की उम्मीद जताई जा रही है
घटना की सूचना कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दे दी गई। मौसम सही होने पर शीघ्र बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा।