रिपोर्ट जगदंबा कोठारी
ऋषिकेश। रायवाला थाने में तैनात एक दारोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दारोगा पर शिकायतकर्ता को ही धमकाने का आरोप भी लग रहा है। पूरी घटना 16 जून की रात की है, जब भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत लूट की शिकायत लेकर रायवाला थाने पहुंचे तो थाने में रात्रि ड्यूटी में तैनात दारोगा ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दारोगा ने उनकी थाने में पिटाई करी।
वीडियो के मुताबिक, भाजपा किसाना मोर्चे के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत खुद के साथ हुई दो लाख की लूट की शिकायत करने 16 जून की रात को रायवाला थाना पहुंचे थे।
नरेंद्र का आरोप है कि इस दौरान दारोगा नीरज त्यागी शराब के नशे में थे और उन्होंने उल्टा उनकी शिकायत सुनने के बजाय उनके तीन कार्यकर्ताओं समेत 4 लोगों को हवालात में बंद कर दिया। साथ ही लूट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करी।
इस बीच जानकारी मिलने पर श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान मौके पर पहुंचे। वीडियो में संजीव चौहान भी दारोगा पर शराब के नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं। संजीव अपने साथ दारोगा का मेडिकल कराने की बात रहे हैं, लेकिन दारोगा नीरज मेडिकल कराने से इनकार कर रहे है। वीडियो में दारोगा जिला पंचायत सदस्य को धमकाते हुए भी नजर आ रहा है।
फिलहाल मामले पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि नरेंद्र ने ऋषिकेश सीओ और देहरादून एसएसपी से दारोगा और शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पूरे मामले में थानाध्यक्ष कुलदीप पंत से बात नहीं हो पाई। उधर सीओ संदीप नेगी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख़्त कार्यवाही होगी।
देखें वीडियो: