रिपोर्ट कार्तिक उपाध्याय हल्द्वानी
जनपद नैनीताल
लगातार शहर में बाइक चोरी के कारनामे सामने आते रहे हैं,आज फिर एक बार एक निजी अस्पताल के सामने से बाइक चोरी हो गई ।
आज सवेरे पवन आर्या अपनी धर्मपत्नी को हल्द्वानी रामपुर रोड के निजी अस्पताल में दिखाने गए हुए थे,अस्पताल के सामने ही बाइक खड़ी की गई
जब तक पवन द्वारा अपनी धर्मपत्नी को दिखाया गया, उसीदौरान दो व्यक्तियों द्वारा बाइक चोरी कर ली गई ।
जिसकी सूचना पवन द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में लिखित रूप से दे दी गई,तत्पश्चात एसएचओ हरेंद्र चौधरी जी द्वारा तत्काल निकट चौकी को आदेशित किया गया और गाड़ी की खोजबीन शुरू कर दी गई ।
अस्पताल के सीसीटीवी खंगालने पर लगा कि उक्त बाइक चोर शायद पहले से घात लगाए हुए थे और अस्पताल के भीतर आकर उन्होंने अस्पताल के कर्मचारी से किसी मरीज के संदर्भ में वार्ता करी और उसके बाद यह कहा कि मेरा एक दोस्त आ रहा है फिर मरीज से मिलते हैं,उतने में ही वह बाहर जाकर बाइक स्टार्ट कर एकदम भाग गया ।
उत्तराखंड पुलिस लगातार सीसीटीवी खंगाल रही है,6 घंटे बाद अभी तक चोर का पता नहीं चल पाया है ।
यह पहली बार नहीं हो रहा है शहर में
पहली भी बाइक चोरी की घटनाएं होती रही है,चोरों को पकड़ने में कई बार सफलता उत्तराखंड पुलिस को मिली है,लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ हैं चोर पुलिस कि गिरफ्त में नहीं आ पायें।
हालांकि उत्तराखंड पुलिस हल्द्वानी कोतवाली द्वारा आश्वस्त किया गया है चोरों को ढूंढ लिया जाएगा और कंट्रोल रूम में लगातार सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।
बाइक पवन आर्य की माता जी महेश्वरी देवी जी के नाम से है उक्त स्प्लेंडर बाइक का नंबर यूके 04 एबी 3258 है।
पवन के भाई हिमांशु से बात करने में उन्होंने बताया कि उन्हें उत्तराखंड पुलिस पर पूरा भरोसा है,जल्द से जल्द उनकी बाइक ढूंढ ली जाएगी और साथ ही वह कहते हैं,यह चिंताजनक है जो आज उनके साथ हुआ है वह कल किसी के साथ भी हो सकता है चोरों को ढूंढ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।