रिपोर्ट-जगदम्बा कोठारी
रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के ग्राम पंचायत कुन्याली में गुलदार की दहशत से ग्रामीण सहमें हुए हैं। गुलदार के आतंक का इतना खौफ है कि ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं और साथ ही कई बच्चों ने विद्यालय जाना छोड़ दिया है। बीते एक सप्ताह के भीतर गुलदार ने एक खच्चर सहित आधा दर्जन से अधिक पशुओं को निवाला बना लिया है।
ग्रामीण रमेश पंवार, शीशपाल पंवार और मनोज पंवार का कहना है कि गुलदार की दहशत के चलते ग्रामीणों को जंगल से अपने पशुओं के लिए चारा पत्ती लाने में दिक्कत तो हो रही है साथ ही वह अपने नैनीहालों को विद्यालय भेजने में भी डर रहे हैं। इन्होंने वन विभाग से तत्काल क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग करी है और वन विभाग को चेतावनी दी है कि यदि गुलदार के हमले में कोई जनहानि होती है इसकी समस्त जिम्मेदारी वन विभाग एवं उनके अधिकारियों की होगी।