स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के
किच्छा में ग्राम प्रधान को विजलेंस की टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया है। आरोपी पी.एम.आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये घूस की मांग कर रही थी।
उधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा में ग्रामप्रधान पूजा पर अपने क्षेत्र के लीलाधर से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने के लिए बीस हजार की मांग करने का आरोप लगा था। पेमेंट, दस हजार आवास पास होने से पहले और दस हजार बाद में मांगे गए थे। लाभार्थी लीलाधर ने इसकी शिकायत विजलेंस की टीम से की। शनिवार शाम 5:30बजे लाभार्थी लीलाधर ग्राम प्रधान पूजा को 10 हजार रूपए देने के लिए उनके आवास विकास स्थित घर पहुंचा। उसके पीछे विजलेंस की टीम भी ग्राम प्रधान के घर पहुंच गई और उसे नगदी के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी ग्राम प्रधान को कानूनी कार्रवाई कर अपने साथ रुद्रपुर ले गई। शिकायतकर्ता के सहयोगी विपिन शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि ग्राम प्रधान पूजा वर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभार्थियों से 20 हजार रुपए की मांग कर रही है। इसके बाद विजलेंस को मामले की जानकारी दी गई। आज देर शाम वो 10 हजार रुपये की नगदी देने के लिए आए तो विजलेंस की टीम ने 10 हजार की नगदी के साथ आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।