Ad
Ad

बड़ी खबर: खाता खतौनी ऑपरेटर द्वारा ओवररेट मामले में जिलाधिकारी ने 10 दिन में मांगी जांच रिपोर्ट

इंद्रजीत असवाल

सतपुली पौड़ी गढ़वाल 

सतपुली तहसील के खाता खतौनी ऑपरेटर मामले में जिलाधिकारी ने 10 दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने के दिये आदेश ।

मामला तहसील सतपुली में खाता खतौनी ऑपरेटर मनोज पांडे द्वारा जनता से खाता खतौनी में तय रेट से अधिक लेने व खाता में गड़बड़ी करने का था।जिसमे अधिवक्ताओं व लोगो द्वारा विगत 6 माह पूर्व उपजिलाधिकारी सतपुली को  लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमे उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने तहसीलदार सुधा डोभाल को जांच के आदेश दिए थे ।

जांच में तहसीलदार द्वारा लोगो के बयान लिए गए थे लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नही हुई ।यहाँ तक कि एक आदमी खाता खतौनी लेकर तहसीलदार सुधा डोभाल के पास भी गया था। तहसीलदार के आदेश पर खाता खतौनी ऑपरेटर ने ओवर रेट में लिए पैसे व्यक्ति को वापस दिए गए थे ।

अब आप ही बताए कि कि जांच अधिकारी ने तो स्वयं रंगे हाथों पकड़ा था तो फिर कार्यवाही क्यो नही हुई, क्या कोई राजनीतिक  दबाव था ।

अब जब बीते कल में सतपुली से अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी पौड़ी डॉ 0आशीष चौहान से मिले जिला अधिकारी ने उपजिलाधिकारी सतपुली को 10 दिन में जांच आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts