आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला द्वारा रविवार 10 दिसंबर को प्रथम सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत की पुण्य स्मृति पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया।
आर्यन हॉस्पिटल के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप के दौरान ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल डोईवाला और परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इन कैंप का अयोजन डोईवाला के गोवर्धन मंदिर में हुआ। जहां मंदिर की ओर से भी इसमें पूर्ण सहयोग किया गया।ठाकुरद्वारा गोवर्धन मंदिर डोईवाला के स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी प्रम्हा अध्यक्ष, निजानंद पुरी जी उपाध्यक्ष, महात्मा सुजानंद पूरी जी व काकू उपस्थित रहे!
इस स्वास्थ्य शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही सैकड़ो की संख्या में ही नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का लोगों ने लाभ भी लिया।
आर्यन हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप डोईवाला और आसपास के क्षेत्र में लगाए जाते हैं।आर्यन हॉस्पिटल के एमडी डॉ नागर जी ने बताया कि,आर्यन हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
वही परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा भी लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ऋषिकेश और डोईवाला जैसे क्षेत्रों में किया जाता रहता है।
परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने कोरोना कल के समय से ही लगातार लोगों की मदद की है। साथ ही जब डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा रहा तब भी समय-समय पर परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा लोगों को भरपूर ब्लड सेवा प्रदान की गई।
इस दौरान परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से एमडी संदीप चौधरी और अमन रंधावा,मोनिका, सुमित, राहुल आदि मौजूद रहें।
वहीं आर्यन हॉस्पिटल की और से एम.डी नागर, संदीप जी, राकेश जी, विक्की, प्रदीप ,करण, मनीष, शैलजा आदि उपस्थित रहे।
साथ ही इस दौरान संतोष राजपूत जिला मंत्री ऋषिकेश विश्व हिन्दू परिषद, प्रदीप राजपूत जिला प्रमुख गौ रक्षा,जतिन राजपूत जिला समरसता, राकेश लोधी प्रखंड सयोंजक डोईवाला,गोपाल कुमार नगर सयोजक डोईवाला,सुमित राजपूत प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख, अंकित राजपूत,मंजित साहनी प्रचार प्रसार प्रमुख बजरंग दल, आदि मौजूद रहे।