Ad
Ad

खुशखबरी : पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी केशर सिंह नेगी की बिटिया आरुषि नेगी का हुआ पायलट लाइसेंस में चयन

पौड़ी गढ़वाल

जयप्रकाश नोगई 

पौड़ी गढ़वाल के भिताई गांव की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी की सुपुत्री आरुषि नेगी का चयन पायलट लाइसेंस में हुआ है। 

इस खबर को सुनकरके पूरे जनपद में खुशी की लहर है वही अपने गृह जनपद पहुंचे आरुषि नेगी का बड़े धूमधाम  में स्वागत किया गया। 

अपने घर भिताई पहुंचने पर आरुषि नेगी से जब वार्ता हुई तो उन्होंने यह उपलब्धि अपने माता-पिता को दी। 

उन्होंने कहा कि मेरे इस सपने कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता का हाथ है,जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया है। वही पत्रकार वार्ता में जब हमने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी से वार्ता की तो बिटिया के इस लायक बनने पर पिता की आंखों में आंसू छलके और उन्होंने कहा कि जब बचपन में कभी मैंने अपनी बिटिया की जन्म कुंडली किसी पंडित को दिखाई थी तो उन्होंने कहा था कि जब यह बिटिया बड़ी होकारके  हवा के साथ में उड़ेगी जो सत्य हुआ है। 

वही आरुषि नेगी का कहना है कि अभी एस्ट्रोनाट का सपना है। एस्ट्रोनॉट का मतलब होता है (खगोल यात्री या अंतरिक्ष यात्री ऐसे व्यक्ति जो पृथ्वी की वायुमंडल से ऊपर जाकर अंतरिक्ष में प्रवेश करें उसे वैज्ञानिक भाषा में एस्ट्रोनॉट कहते हैं) बिटिया की सपनों की उड़ान को देखकर पिता केशर नेगी  मां हिमानी नेगी में खुशी की लहर है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts