कुमार दुष्यंत /हरिद्वार
जिला अस्पताल हरिद्वार की इमरजेंसी कक्ष के इएमओ (इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर) पर एक इंटर्न से छेड़छाड़ का मामला सामने आने पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।
मामले में आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सीएमओ हरिद्वार डॉ मनीष दत्त से वार्ता कर ईएमओ के विरूद्ध जांच करने व शीघ्र जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ मनीष ने बताया कि मामले में अस्पताल स्तर पर भी जांच की जा रही है।
कुसुम कण्डवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत निंदनीय है। ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए।
महिला आयोग अध्यक्षा ने एसओ कोतवाली हरिद्वार से भी फोन पर वार्ता कर इस गम्भीर प्रकरण पर कड़ी कार्रवाई के लिये निर्देश दिए ।
एसओ ने बताया कि इंटर्न के पिता की ओर से कोतवाली नगर में घटना के संबंध में तहरीर देकर इएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।