Ad
Ad

दून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

देहरादून। देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने सोमवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका और श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के समसामयिक एवं विधिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मनमोहन कंडवाल बने 10वीं बार अध्यक्ष
काबिलेगौर है कि मनमोहन कंडवाल 10वीं बार देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं और वह इस पद पर 10 बार कार्यभार संभालने वाले एकमात्र अध्यक्ष हैं। श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

श्री दरबार साहिब की परंपरा में स्वागत
श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार, इस अवसर पर मनमोहन कंडवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने इस दौरान कहा कि न्यायपालिका समाज और देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही है और वर्तमान समय में यह लोकतंत्र की रक्षा में मजबूती से कार्य कर रही है।

मनमोहन कंडवाल का अस्पताल प्रबंधन से आग्रह
मनमोहन कंडवाल, जो श्री दरबार साहिब के विधिक सलाहकार भी हैं, ने इस मुलाकात के दौरान श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया कि बार में पंजीकृत अधिवक्ताओं को अस्पताल के नियमानुसार उपचार में छूट प्रदान की जाए। अस्पताल प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

एसजीआरआर ग्रुप के कार्यों की सराहना
कंडवाल ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और एसजीआरआर ग्रुप के संस्थानों द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यों की सराहना की। उन्होंने श्री महाराज जी के कुशल मार्गदर्शन में संचालित इन संस्थानों और उनके कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts