Ad
Ad

बड़ी खबर: पंचायत चुनाव की तैयारी तेज। 47 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट**

उत्तरकाशी, जून 2025, नीरज उत्तराखंडी 

राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है और इसे आयोग के पोर्टल पर जनसामान्य की जानकारी के लिए अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता के नाम या अन्य विवरण में कोई त्रुटि रह गई है,तो आयोग से स्वीकृति के उपरांत उसमें संशोधन किया जा सकता है। यह कदम मतदाताओं की सुविधा और चुनाव प्रक्रिया की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों और मतदान केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 750-800 मतदाताओं के मतदान करने की व्यवस्था की गई है,ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण देने के साथ-साथ नामांकन केंद्र,पार्टी मूवमेंट स्थल,स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि इस बार प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 47 लाख 75 हजार 612 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 7499 ग्राम पंचायतों में 8276 मतदान केंद्र और 10529 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जो व्यापक और सुगम मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला निवार्चन अधिकारी (पंचस्थानि) जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,मुख्य कोषाधिकारी सिवेन्द्र कुमार,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार पाल,जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी,ईई मनोज गुसाईं,एआरटीओ रत्नाकर सिंह,खंड विकास अधिकारी दिनेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts