बिग ब्रेकिंग:अपनी सरकार के निर्णयों को चुनौती देने नैनीताल पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड सरकार के चार धामों पर आधिपत्य जमाने के निर्णय के खिलाफ देश के जाने माने सांसद सुब्रमण्यम स्वामी उठ खड़े हुए हैं। उन्होंने इस कदम को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
राज्य सभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने आज उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है।

बाईट :- सुब्रमण्यम स्वामी, राज्यसभा सांसद

https://youtu.be/MS5AEYnEVtg

 

याचिका में कहा गया है कि सरकार ने जो चार धामों का अधिपत्य अपने हाथों में लिया है, वो गलत तरीके से लिया गया है। उन्होंने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि ये हमारे अधिकारों के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि देशभर के दूसरे राज्यों में जहां भी सरकारों ने मंदिरों पर कब्जा किया है, वहां वो मंदिरों को अधिकार दिलाने में सफल रहे हैं।

स्वामी ने उम्मीद जताई है कि उनके मंदिरों के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को देखते हुए उच्च न्यायालय से राज्य की भाजपा सरकार को सीख मिलेगी । उन्होंने सरकार के इस कदम को भाजपा के सिद्धांतों के खिलाफ बताया । स्वामी की याचिका उच्च न्यायालय में दायर हो गई है और इसपर मुख्य न्यायाधीश की खण्डपीठ में मंगलवार को सुनवाई होने की उम्मीद है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!