दर्जनभर आईपीएस अधिकारियों के तबादले
देहरादून। उत्तराखंड में आज कई आईपीएस अधिकारियों का स्थांतरण किया गया है। जारी हुए स्थानांतरण आदेश के अनुसार उपमहानिरीक्षक रैंक के तीन आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। इसके अलावा 10 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। बता दें कि, राज्य में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें कई जिलों के एसएसपी भी बदले गए हैं। नैनीताल जिले के कप्तान सुनील कुमार मीणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक बनाया गया है। एसएसपी प्रीति प्रदर्शनी को पिथौरागढ़ से नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस सुखबीर सिंह को पिथौरागढ़ का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अमित श्रीवास्तव को एसपी बागेश्वर बनाया गया है। देखें सूची:-