Ad
Ad

एक्सक्लूसिव:रुड़की में अतिक्रमण कारियो के आगे प्रशासन फेल

 

रिपोर्ट:सलमान मलिक

उत्तराखण्ड, रुड़की में मछली बाजार में अतिक्रमण कारियो ने अपनी दबंगई से सभी को परेशान किया हुआ है | 

अतिक्रमण की वजह से  राहगीर,घण्टो जाम में फंसते हैं| और कोई कुछ नहीं कर पाता |

हाईकोर्ट ने पुरे उत्तराखण्ड में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के सरकार व प्रशासन को आदेश जारी किये थे| जिसके बाद कई शहरों से अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुल्डोज़र चला,और कई जगहों से अवैध अतिक्रमण की जद में आ रहे  मंदिर, मस्जिद तक को  प्रशासन ने नहीं छोड़ा|  

लेकिन ऐसा क्या कारण है कि रुड़की मछली बाजार में प्रशासन नतमस्तक हो गया और अतिक्रमण कारियो के आगे घुटने टेक दिए| जिसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़  रहा है| बाज़ारों में अतिक्रमण करियो द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है,उससे रहगारियो को परेशानी होती है|  अगर कोई कुछ बोलता है,तो उनकी दबंगई के आगे कुछ नहीं कर पाता| 

अब सवाल ये उठता है कि,

  • क्या प्रशासन फेल हो चुका है,रुड़की अतिक्रमन कारियो की दबंगई के आगे ?
  • कब होगी अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कार्यवाही?
  • कब मिलेगी राहगीरों को जाम से निजात?
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!