चार धाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाली 15 वेबसाइटों पर एसटीएफ ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें ब्लॉक करा दिया।
चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु लगातार हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकायत कर रहे हैं। हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
चारधाम ठग असली साइटों से मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार कर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
एसटीएफ ने यात्रियों को सलाह दी है कि हेली सेवा बुकिंग से पहले जिस वेबसाइट से बुकिंग कर रहे हैं, उसके बारे में जानकारी एकत्र कर लें। जिसे कि ठगी का शिकार न हो।
ये वेबसाइट हुई ब्लॉक :
- www.helicopterticketbooking.in
- radheheliservices.online
- kedarnathticketbooking.co.in
- heliyatrairtc.co.in
- kedarnathtravel.in
- instanthelibooking.in
- kedarnathticketbooking.in
- kedarnathheliticketbooking.in
- helicopterticketbooking.co.in
- indiavisittravels.in
- tourpackage.info
- heliticketbooking.online
- vaisnoheliservice.com
- helichardham.in
- irtcyatraheli.in