अपडेट: आज होगी 13 मई के लिए हेली टिकटों की बुकिंग, इस समय खुलेगा पोर्टल

हेली टिकटों की बुकिंग कराने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।केदारनाथ धाम के लिए 13 मई की हेली टिकटों की बुकिंग आज की जाएगी। आईआरसीटीसी का पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे खुलेगा। 

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में जोरों शोरों से श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 500000 से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं,जिसमें सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। वहीं बदरीनाथ में 1.18 लाख, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 

हेली टिकट बुकिंग करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप्स:

  • सबसे पहले केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर अप्लाई करें। 
  • इसके बाद आपको लॉग इन आईडी बनानी होगी। जिसके बाद बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। 
  • इसके बाद यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा। 
  • इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। 
  • इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  • ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक हो जाएगा।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts