कोरोना ब्रेकिंग : टिहरी से 30, दून से 16, हरिद्वार से 15 संक्रमित।आज कुल 75 संक्रमित। कुल 15 की मौत

उत्तराखंड में आज देहरादून हरिद्वार और टिहरी से बड़ी संख्या में कोरोनावायरस संक्रमित निकले हैं।

टिहरी से 30 मरीजों का टेंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

देहरादून से 16 और हरिद्वार से 15 मरीजों का सैंपल कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है इसके अलावा रुद्रप्रयाग से 6, उधम सिंह नगर से तीन ,चमोली से तीन और पौड़ी गढ़वाल से एक मरीज का सैंपल पॉजिटिव आया है।

आज कुल 75 मरीजों का सैंपल पॉजिटिव निकला।

खंड में अब तक कुल 1637 लोग कोरोनावायरस हो चुके हैं जिनमें से 837 ठीक हो कर घर भी चले गए हैं अभी भी 778 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में  संक्रमित,  जिनमें से अब तक 15 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में 4654 कोरोना के सैंपल का रिजल्ट आना अभी भी बाकी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!