Ad
Ad

कोरोना वीडियो : पहले एसडीएम ने बिना बात पीटा। पोल खुली तो बोला साॅरी

पौड़ी में सुबह 9:30 बजे सामान खरीद रहे युवक को एसडीएम और उनके साथ चल रहे होमगार्ड ने बुरी तरह पीट दिया। वीडियो कल 26 मार्च का है।
देखिए वीडियो

https://youtu.be/daKW3aKM0pE

 

जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने सॉरी कहकर अपना दामन छुड़ा लिया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/saUXnJ0gGqQ

 

वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने युवक के पिता को बुलाया और अपनी हेकड़ी जमाते हुए एक और वीडियो बनवाया तथा युवक को स्वयंसेवक बनाने की बात कहते हुए युवक पर ही तोहमत मढ डाली कि वह खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंस नहीं रख रहा था।
 यह युवक लॉक डाउन के दौरान दिए गए समय पर ही खरीदारी कर रहा था। एसडीएम अंशुल कुमार की इस हरकत पर क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!