Ad
Ad

अपराध : नाबालिग से छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

अनुज नेगी 

लैंसडाउन : 28 अप्रैल को लैंसडाउन निवासी एक व्यक्ति ने थाना लैन्सडाउन में शिकायती पत्र देकर बताया कि 27 अप्रैल को कमलेश सिंह ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री का पीछा कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। शिकायती पत्र के आधार पर थाना लैन्सडाउन पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक सुमन लता के सुपुर्द की गई। अपराध नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण इसकी गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन मौ0 अकरम को टीम गठित करने के निर्देश पर  गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त कमलेश को कोटद्वार रोड़ हटानिया के पास से गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

- Advertisment -

Related Posts