- जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल——डॉ. धन सिंह रावत ने करोड़ों रुपए के कार्यो के किए शिलान्यास एवं लोकार्पणश्रीनगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को सबसे पहले कलियासौड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया साथ ही मां धारी देवी के दर्शन करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग से धारी देवी मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण का लोकार्पण भी किया ll। डा.धन सिंह रावत ने श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 में अनुसूचित बस्ती फ़रासू में सीसी मार्ग के निर्माण कार्यों का शिलान्यास , नगर निगम श्रीनगर बाजार के आंतरिक मार्गों के डामरीकरण हॉट मिक्स के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं टम्टा मोहल्ला भागीरथीपुरम में ओमप्रकाश के घर से काली मंदिर तक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास , वार्ड संख्या 34 में डोभालधारा यशपाल रावत के घर से सागर नेगी के घर तक रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास, वार्ड संख्या 36 में मुख्य मार्ग पर बनी नालियों के मरमत कार्यों का शिलान्यास,सुरेंद्र चौहान के घर से गिरीश मियां के घर तक रास्ते एवं नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास, वार्ड संख्या 40 में वीरेंद्र कडारी के घर से हयात सिंह रावत के घर तक सीसी मार्ग एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास, श्रीनगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत डांग में श्रीनगर पौड़ी एन एच से अनुसुचित बस्ती तक भूमिगत नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल के निर्माण कार्य का शिलान्यास ,डांग में मनीष रावत की दुकान से एन एच 119 तक नाली के ऊपर जाली निर्माण कार्य का शिलान्यास वार्ड नंबर 32 में हुकम सिंह के घर से जी बी पंत पर्यावरण संस्थान के समीप पार्किंग तक भूमिगत नाली एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया इसी के साथ डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से धारी देवी मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्यों का लोकार्पण , वार्ड नंबर 2 फरासु में क्रेशर चक्की से लेकर फरासु गांव तक इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का लोकार्पण, प्राथमिक विद्यालय स्वीत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली भवन के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण हेतु बने ट्रैचिंग ग्राउंड का लोकार्पण ,वार्ड नंबर 12 में अनुप बहुगुणा के घर के नीचे से गोला बाजार जाने वाले रास्ते का सीसी मार्ग एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स के सुधार कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया साथ ही डॉ। धन सिंह रावत के द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सामुदायिक भवन में जन समस्याओं के समाधान हेतु जनता दरबार भी लगाया गया है जनता दरबार में श्रीनगर नगर निगम ,लोक निर्माण विभाग ,राष्ट्रीय राजमार्ग ,वन विभाग ,पेयजल निगम ,यूपीसीएल ,जल संस्थान आदि विभागों के कर्मचारी ,अधिकारी मौजूद रहे , डॉ. धन सिंह रावत के द्वारा कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया ll