देव भूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (डी बी यू यू ),देहरादूनऔर मंकला इवेंट्स के सहयोग से फैशन शो 2025 का भव्य आयोजन।
यह आयोजन स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन की डीन प्रोफ़ेसर डॉ.भावना गोयल के नेतृत्व मे शिक्षिकाएं, डॉ मोनिका नेगी, श्रीमती ज्योति सिंह, श्रीमती चेतना अरोरा, पत्रकारिता विभान के शिक्षक श्री जोनमेजॉय तेमुली, लैब तकनीशियन, श्रीमती वंदना देवी आदि के सहयोग से , 26 मार्च: फैशन की दुनिया के उभरते हुए युवा डिजाइनरों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। यह कार्यक्रम असली पप्पू ढाबा, मलसी, देहरादून में हुआ, जहां बी.एससी. और बी.डिजाइन के फैशन डिजाइन छात्रों ने अपनी 15 ओरिजिनल डिज़ाइनर परिधानों का प्रदर्शन किया।
इस फैशन शो का मुख्य उद्देश्य नए डिजाइनरों को मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन कर सकें और उद्योग जगत के एक्सपर्ट्स से जुड़ने का अवसर प्राप्त कर सकें। डीबीयूयू का यह प्रयास शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को फैशन इंडस्ट्री की वास्तविकताओं से रूबरू होने का मौका भी मिला।
25 छात्र, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने डीबीयूयू के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों एवं डिजाइनरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस पहल ने न केवल छात्रों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेटवर्किंग कौशल को भी बढ़ाया।
फैशन शो 2025 ने छात्रों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच एक सार्थक संवाद स्थापित कर एक उज्जवल भविष्य की नींव रखी। यह कार्यक्रम डीबीयूयू के शिक्षा एवं करियर विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संपूर्ण आयोजन एक यादगार अनुभव रहा, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों को लाभ मिला।