बड़ी खबर : सोशल मीडिया पर अवैध जमीन खरीद फरोख्त वालों पर नजर रखेगी एमडीडीए टीम । उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दिए निर्देश ..

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी बेचने वालों के अब छ: सदस्यीय टीम का गठन किया जो फ्रॉड करने वाले भूमाफियाओं पर पैनी नजर रखेगी।
दरअसल, आज के समय में ऑनलाइन प्रॉपर्टी का बिजनेस करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं,गूगल हो या फेसबुक या फिर व्हाट्सएप या ओएलक्स, यूट्यूब जैसे ऑनलाइन माध्यम, इन सभी में प्रॉपर्टी जो बेचा ओर खरीदा जा रहा हैं। कुछ लोग वैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं तो कई फर्जीवाड़े की नीयत से लोगों को जमीन, फ्लैट और मकान दिखा रहे हैं।
ऑनलाइन चल रहे प्रॉपर्टी के कारोबार में भूमाफिया भी नागरिकों की खून-पसीने की कमाई हड़पने के लिए घात लगाए बैठे हैं। जिसके चलते ही अब एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने टीम का गठन किया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक,ऑनलाइन माध्यम से फ्लैट की बिक्री से लेकर प्लाटिंग और लेआउट पास कराए जाने की भ्रामक सूचनाएं भी प्रसारित कराई जा रही हैं। इस खेल में भूमाफिया से लेकर साइबर ठग भी शामिल हो सकते हैं। जिनका उद्देश्य भोलेभाले नागरिकों की गाढ़ी कमाई को लूटना होता है। ऐसे व्यक्तियों को ट्रैक करने के साथ ही उन पर कार्रवाई के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। यह टीम इंटरनेट मीडिया के सभी संभावित माध्यम पर निगरानी रखेगी और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करेगी। टीम की रिपोर्ट के आधार पर विधिक और अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपाध्यक्ष तिवारी ने ट्रैकिंग की साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश टीम को दिए हैं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण अवैध निर्माण पर सीलिंग या ध्वस्तीकरण आदि की जो भी कार्रवाई कर रहा है, उसे एमडीडीए की वेबसाइट और अधिकृत पेजेज पर अवश्य अपलोड किया जाए। ताकि जनता को पता रहे कि किसी संपत्ति पर क्या एक्शन लिया गया है। इस तरह भी नागरिकों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है।

टीम में शामिल सदस्य:

सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, अनु सचिव एकता अरोड़ा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, नैंसी शर्मा, सहायक लिपिक कलम सिंह बिष्ट, प्रोग्रामर नीरज सेमवाल।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!