बड़ी खबर: MDDA का बड़ा एक्शन। 22 बीघा जमीन पर बसे अवैध झुग्गी झोपड़ियों पर चलाई JCB

एमडीडीए और नगर निगम इस समय एक्शन में नजर आ रहा है और लगातार सरकारी भूमियों पर हुए अवैध कब्जों पर कार्यवाही कर रहा है।

सीएम धामी के निर्देश के बाद से ही लगातार सरकारी भूमियों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने का सिलसिला लगातार जारी है।

लंबे समय से सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा करे बैठे अतिक्रमणकारियों को एमडीडीए और नगर निगम पुलिस के सहयोग से हटाकर सरकारी भूमि को खाली करा रही है।

शनिवार देहरादून के आईएसबीटी के समीप लगभग 22 बीघा जमीन पर अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ियों के अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन ने JCB  चला दी।

इस कार्यवाही के दौरान 1.5 हेक्टेयर में अवैध रूप से बनी 115 झुग्गी/झोपड़ियों को  हटाया गया। साथ ही ISBT के बाहर फुटपाथ जैसे स्थानों पर अवैध अतिक्रमण कर बसे ठेली/फड़ जैसे दर्जनों की संख्या में रेहड़ी वालों हटा कर पुलिस एक्ट में 23500/- का चालान वसूला गया।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts