बड़ी खबर : मोहल्ले में देशी ठेके के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश। धरना प्रदर्शन शुरू

रियासी क्षेत्र में खुल रहे देसी शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया।

 स्थानीय निवासियों का कहना है कि जहां पर यह ठेका खुलने जा रहा है, उसके आसपास मंदिर चिकित्सालय और शिक्षण संस्थान है ऐसे में इस स्थान पर देसी मदिरा की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।

 आंदोलन के बाद स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन प्रेषित किया।

काशीपुर के सुभाष नगर शुगर मिल रोड वार्ड न 15 देशी मंदिरा की दुकान स्थापित होने जा रही है। इस दुकान का आवंटन चैती चौराहा पर किया गया है जो कि सुभाष नगर से 2 km दूर स्थित है। प्रतीत होता है कि विभागीय सांठगांठ करके और गलत सूचना देकर ठेकेदार ब्रजवीर सिंह यहाँ पर देशी शराब की दुकान खोलने की कोशिश कर रहा है।

 आंदोलनकारियों ने अवगत कराया है कि जहाँ पर दुकान खोली जा रही है, उसके बराबर में दन्त चिकित्सालय है और पूरब में प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र कई वषों से संचालित है तथा निकट ही महिला आइटीआई एवं श्रमिक विभाग का कार्यालय है।  तथा इसके 50 मीटर दूरी पर बाबा शनि महाराज का मंदिर भी है जो कि एक अर्चना स्थल है,  एवं वहाँ बच्चे व महिलायें  आदि प्रतिदिन पूजा प्रार्थना करने सुबह शाम आते हैं।

आंदोलनकारी को समर्थन देने आए राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मनोज डोबरियाल तथा यूकेडी नेता शिव सिंह रावत ने कहा कि यह सड़क बहुत चौड़ी नहीं है। यहाँ पर आये दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। यह मोहल्ले में बड़े, बूढ़े, बच्चों, स्कूली छात्र छात्राओं का आने जाने का एकमात्र रास्ता है। अगर यहां पर देशी मदिरा की दुकान खुलती है तो आये दिन शराब पीने के बाद मोहल्ले में झगड़े गाली गलौच मार पिटाई , महिलाओं के साथ अभद्रता , छेड़ छाड़ , अराजकता का माहौल बन जायेगा। 

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड आबकारी विभाग से जो परमिशन या लाइसेंस गलत खबर देकर और आवंटित जगह चैती चौराहे से 11 किलोमीटर दूर आकर विवादित जगह पर दुकान खोलने की परमीशन रद्द करके उक्त दुकान को इसके मूल स्थान चैती चौराहे पर खोलने का आदेश दिया जाए।

प्रदर्शन में यूकेडी नेता शिव सिंह रावत, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री मनोज डोबरियाल , पूर्व पार्षद मोनू चौधरी,  मनोज राणा, सर्वेश बाली, कुसुम देवी, डाक्टर सुष्मिता सिंह, डाक्टर अंबर सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!