बड़ी खबर: डोईवाला में देर रात शराब के ठेके सहित दो दुकानें जलकर खाक। जानिए कारण …

डोईवाला में स्थित भनियावाला में एक अंग्रेजी शराब की दुकान में देर रात तकरीबन 11:00 बजे समेत दो दुकानों जलकर स्वाहा हो गई। 

आग का विकराल रूप देख इलाके में अफरा तफरी मच गई । प्राप्त जानकारी अनुसार डोइलवाला स्थित भनियावाल  रोड पर जयसवाल रेस्टोरेंट में किचन में गैस लीकेज होने की वजह से आग लग गई थी।

कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे, अब  धीरे धीरे आग रेस्टोरेंट से बढ़कर बगल वाली दुकान में भी पहुंच गई और उसमें भी धीरे-धीरे आग लगने लगी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस और अग्निश्म दल को दी गई ।

सूचना मिलने पर डोईवाला चिता पुलिस और अग्निशम दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास लेकिन देखते देखते आग इतनी बढ़ गई की आग रेस्टोरेंट के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तक पहुंच गई और धीरे धीरे आग विकराल रूप लेने लगी, जैसे ही आग शराब की दुकान में पहुंची शराब की कांच की बोतलें फूटने लगी और आग और भी भयानक हो गई,दुकान का शटर बंद होने के कारण अंदर से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।

जिसके बाद  दर्घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस के साथ आपदा प्रतिपादन बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची,  पुलिस की टीम और एसडीआरएफ टीम ने जयसवाल रेस्टोरेंट से भीतर से एक लीकेज वाले  सिलेंडर को  सुरक्षित बाहर निकाला, तीनों दुकानों में भयानक आग लगने की वजह से सामान जल कर खाक हो गया ।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर दो फायर इंजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से अग्निशम दल द्वारा आग पर काबू पाया गया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!