देवी सिंह देहरादून के बुग्गावाला में रहते थे। इनकी मृत्यु कोरोना के कारण एम्स ऋषिकेश में हो गई जो डॉक्टर की लापरवाही से यह इस दुनिया से चले गए और इन्होने जाने से पहले यह वीडियो भी बनाई।
डॉक्टर के कार्यशैली पर सवाल उठाए और अब तक स्वास्थ्य विभाग ने इनके घर में सैनिटाइजर नहीं कराया।
वीडियो
यह बहुत गरीब परिवार से थे और इनका एक साल का बच्चा भी है।
पॉजिटिव होने पर इनको एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां पर इनका उपचार सही से नहीं हुआ डॉक्टरों की लापरवाही से इनकी मृत्यु हो गई और इनकी माताजी भी कोविड पॉजिटिव थी जो की दो दिन पहले उनकी भी मृत्यु हो गई।
यह व्यक्ति वीडियो में बता रहे हैं कि डॉक्टर को बार-बार बुलाने पर भी डॉक्टर इनके पास नहीं आए और उनका हालचाल नहीं पूछा।
वहीं दूसरी ओर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती एक और मरीज की रात को ऑक्सीजन खत्म हो गई और उसने भी दम तोड़ दिया।
उक्त मरीज रात भर ऑक्सीजन खत्म होने पर नर्सों को ऑक्सीजन बदलने के लिए बुलाता रहा लेकिन कोई भी नहीं आया।
वह चिल्लाता रहा कि,” सिस्टर ऑक्सीजन खत्म हो गई है लेकिन पूरे वार्ड में किसी ने भी उसकी बात नहीं सुनी।”
वीडियो में मरीज यह भी कह रहा है कि ,”कब आओगे जब आदमी मर जाएगा”, और बेचारा मर गया।