एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में आर्थिकी चौपट, रोजगार के रास्ते बंद। जागो सरकार जागो

उत्तराखंड में आर्थिकी चौपट, रोजगार के रास्ते बंद। अब तो जागो सरकार

– समय रहते ध्यान देने की जरूरत, वरना आर्थिकी हो जाएगी चौपट ! रोजगार के रास्ते हो जायेंगे बंद!

विकासनगर। सरकार की अदूरदर्शिता एवं निकम्मेपन की वजह से पूर्व में स्थापित उद्योग लगातार बंद हो रहे हैं तथा कई बंदी के कगार पर हैं। जो उद्योग थोड़ा-बहुत चल रहे हैं, उनमें भी उत्पादन लगातार गिर रहा है, जिसका मुख्य कारण खरीददारों की क्रय शक्ति में लगातार गिरावट आना है। जनता की क्रय शक्ति में गिरावट आने के कारण उद्योगों द्वारा पूर्व में निर्मित सामान भी गोदामों में भरा पड़ा है तथा बाजार में मांग भी काफी घट गई है।

उक्त मामले में जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने हैरानी जताते हुए कहा कि, औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए उद्योगपति कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लगातार बंद होते उद्योगों के कारण आने वाले समय में रोजगार का संकट पैदा होने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी भी चौपट होने की संभावना है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि, समय रहते बंद होते उद्योगों एवं जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में कार्यवाही करे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!