उत्तराखंड में 6 शिक्षकों पर बिना स्वीकृत अवकाश के स्कूल से गायब रहने पर गाज गिर गई है l सभी 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया l खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) पूजा नेगी दानू ने छह शिक्षकों के इस तरह से छुट्टी लेने के रवैया पर कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।
साथ ही एक प्रधानाचार्य का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
खंड शिक्षाधिकारी ने 23 और फिर 25 नवंबर को स्कूलों का निरीक्षण किया था। दोनों दिन उच्च प्राथमिक विद्यालय संभरखेड़ा के शिक्षक जयपाल, सरदार सिंह, प्राथमिक विद्यालय संभरखेड़ा के शिक्षक शिव कुमार और गुड्डी, उच्च प्राथमिक विद्यालय दौधा की शिक्षिका मीरा तोमर और उच्च प्राथमिक विद्यालय दौधा की शिक्षिका दीपा चौधरी नदारद मिलीं। इन छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
बिना स्वीकृत अवकाश के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गवेला के प्रधानाचार्य भी स्कूल से नदारद मिले, जिस पर कार्यवाही करते हुए उनका 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया हैl