वीडियो : दो पक्षों में हुई मारपीट । तीन सगे भाइयों ने लहराई तलवार। हुए गिरफ्तार ..

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना 

स्थान- रुद्रपुर

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने रम्पुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद तलवार लहराने के तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के द्वारा तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन तलवारे भी बरामद की हैं। 

रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों रम्पुरा क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष के तीन भाइयों के द्वारा तलवार लेकर गलियों में घूमते नजर आए थे। जिसकी सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। 

 पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पप्पू, रवि उर्फ मक्खन और अनिल पुत्र जय नारायण निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 24 बताया है। पुलिस के द्वारा तीनों ही आरोपियों के कब्जे से तीन तलवार बरामद की हैं जो सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रही थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से आगे की कार्रवाई की गई है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!