नैनीताल के दुर्गम पहाडों में ‘मिशन मेरा पहाड़’ के तहत ग्रामीणों को मिली फ्री स्वास्थ्य सुविधा

नैनीताल के दुर्गम पहाडों में ‘मिशन मेरा पहाड़’ के तहत ग्रामीणों को मिली फ्री स्वास्थ्य सुविधा

 

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। नैनीताल से दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में ‘मिशन मेरा पहाड़’ की टीम खड़ी चढ़ाई चढ़कर ग्रामीणों के लिए फ्री स्वास्थ्य चैक-अप कैम्प लगाने पहुंची। दर्जनों मजबूर ग्रामीणों को मिली फ्री सुविधा से मरीज खुश नजर आए। नैनीताल में पूरबमुखी पहाड़ी, कैमल्स बैक के पीछे के पहाड़ में बसे गैरी खेत गांव तक नशे के खिलाफ लड़ने वाली टीम ‘मिशन मेरा पहाड़’ के सदस्य पहुंचे। टीम के सदस्यों के साथ दो चिकित्सक और फार्मासिस्ट के अलावा अन्य सदस्य भी थे। टीम के सदस्यों ने गांव में एक मैडिकल कैम्प की व्यवस्था की थी।

नैनीताल शहर से किलबरी मोटर मार्ग पर तीन किलोमीटर पहुंचने के बाद लगभग चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई में बसे गांव तक जाने के लिए टीम सवेरे रवाना हो गई। पीठ पर मैडिकल चैकअप उपकरण और दवाओं का जखीरा लिए, दर्जनभर लोग कड़क धूप में निकल पड़े। उबड़ खाबड़ रास्तों से गिरते पड़ते गुजरते हुए सदय अपने मकसद के लिए चलते रहे। टीम दोपहर में पंद्रह से बीस परिवारों के गांव गैरिखेत पहुंच गई।

वहां ग्रामीण उनका इंतजार कर रहे थे। कोरोना और दूसरी समस्याओं के कारण पैदल चलकर अस्पताल पहुंचना इन मरीजों के लिए मुश्किल था, जिसके कारण ये लोग कैम्प में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने देर नहीं करते हुए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछी और समाधान बताते हुए दवाएं निःशुल्क वितरित की। ग्रामीण मिशन के इस कार्य से गदगद हो गए और चिकित्सकों ने भी दोबारा ऐसे कैम्प लगाने का भरोसा दिलाया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!