एक आम इंसान को कभी ना कभी तो Loan लेने की जरूरत पड़ जाती है। कभी पढ़ाई के लिए, तो कभी मेडिकल के खर्चे या कारोबार के लिए।
और जब इंसान को लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो ज्यादातर वह इंसान Personal Loan की ओर जाता है।
आज के समय में कई ऐसी Digital Apps है जो आसानी से Personal Loan प्रोवाइड करा देते हैं।
लेकिन ऐसे Digital Apps से लोन लेने के बाद वह व्यक्ति भारी रकम चुका कर उस लोन से पीछा छुड़ाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं इनसे ज्यादा बेहतर आपके लिए Gold Loan साबित हो सकता है,जो आपकी जेब पर कम दबाव भी डालेगा।
अगर आप भी लोन लेने जा रहे हैं तो पहले Gold Loan की कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लें।
इस आर्टिकल में हम आपको गोल्ड लोन के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे, जिसके बाद आप पर्सनल लोन नहीं लेंगे।
कम ब्याज दरें:
Gold Loan की तरफ जाने का सबसे मुख्य कारण आकर्षक और कम ब्याज दरें हैं।
अन्य लोन की तुलना में इसकी ब्याज दरें कम होती है,ये अन्य लोन की तुलना में सुरक्षित भी माना जाता है।
बैंक और फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी Gold Loan को Personal Loan, Credit Card Loan, Home Loan जैसे विकल्पों की तुलना में कम जोखिम भरा माना जाता है।
ज्यादा लोन:
सोने के गहनों की मार्केट वैल्यू पर आपको लोन मिल जाता है,इसमें लोन टू वैल्यू अनुपात ज्यादा होता है।
यानी जितनी वैल्यू का गोल्ड है उससे ज्यादा का भी लोन मिल सकता है।
इस विकल्प में आपको अन्य विकल्पों की तुलना में ज्यादा राशि मिल सकती है।
लोन चुकाने के कई विकल्प:
Gold Loan मिलना जितना आसान है, उतना ही आसान उसे मैनेज करना और चुकाना है।
कई स्कीम में शुरुआत में ब्याज चुकाने के लिए ही कहा जाता है ताकि कर्ज लेने वालों पर ज्यादा आर्थिक भार न आये।
इसके साथ ही ग्राहकों को ब्याज और कर्ज की राशि लोन की अवधि के बाद चुकाने का भी मौक़ा दिया जाता है।
आसानी से मिलता है Gold Loan :
अन्य लोन की तुलना में Gold Loan आपको आसानी से मिल जाता है,इसके लिए आपके आय के स्त्रोत से जुड़े कागजात ज्यादा मायने नहीं रखते।
आज के समय में यह लोन काफी ज्यादा पॉपुलर होते जा रहा है।
आज के समय में लोन की प्रक्रिया भी तेज और आसान हो गई है, जो भी कंपनियां Gold Loan देती है वे ग्राहकों के समय को ज्यादा बर्बाद न करते हुए जल्द से जल्द पैसे देने का ख्याल रखती है।