कोविड के गंभीर हालात को देखते हुए कोविड से जुड़े तमाम इंतजामों की मॉनिटरिंग करने को लेकर उत्तराखंड शासन ने कल से अगले 3 दिनों के लिए यानी 1 मई तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के आदेश को निरस्त करते हुए एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में (आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को छोड़कर) समूह ग व घ के कर्मचारियों की 50% उपस्थिति रखने के आदेश जारी किए हैं।
सरकारी कार्यालयों में समूह क व ख के कार्मिकों की 100% उपस्थिति होगी। समूह ग व घ कर्मियों को रोटेशन के आधार पर 50% के अनुपात में कार्यालय बुलाया जाएगा।
गर्भवती महिलाएं,गंभीर रोगियों, दिव्यांग व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों वाली महिला कर्मियों के साथ ही 55 वर्ष से अधिक वाले कर्मियों को कार्यालय आने से छूट दी गई है। उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे ने पुराने आदेश को निरस्त करते हुए इस आशय का नया आदेश जारी किया है।