देहरादून। अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर में रामलला की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जानमालास में खुशी और उमंग का माहौल है तो चिकित्सक भी इसे अछूते नजर नहीं आ रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सुखम हाॅस्पिटल देहरादून ने 22 से 26 जनवरी को अपने यहां ओपीडी में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक आने वाले मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क देने का फैसला किया है।
देहरादून आईएसबीटी रोड़ स्थित सुखम हाॅस्पिटल में मरीज को विभिन्न रूपों में निशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा।
देहरादून स्थित सुखम हाॅस्पिटल के संचालक आयुर्वेदाचार्य वैध ऋजु कुमार ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव वाले दिन यानी 22 जनवरी को ओपीडी में आने वाले मरीजों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही विभिन्न जांचों व इलाज में विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा।
सुखम हाॅस्पिटल में 22 जनवरी से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक सुबह 10 बजे से 03 बजे तक पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ किसी न किसी रूप में विशेष छूट का लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि आयुर्वेदाचार्य वैध ऋजु कुमार कई कैंसर मरीजों को नया जीवन दे चुके हैं। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी सुखम हाॅस्पिटल में इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है।