Ad
Ad

हादसा : खनन वाहन ने ढाई साल के मासूम को रौंदा। स्वजन बोले “एक नहीं दो शव उठेंगे”

विशाल सक्सेना 

हल्द्वानी :आए दिन खनन वाहन से दुर्घटनाएं सामने आती रहती है । अब हल्द्वानी के तीनपानी स्थित नईम धर्मकांटे पर रेत से भरी पिकअप ने ढाई साल के मासूम को रौंद दिया ।

हादसे से गुस्साए स्वजन व आसपास के लोगों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।

घटनास्थल पर शव रखकर दो घंटे तक प्रदर्शन किया, स्वजन आरोपित चालक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े थे ।

सीओ नितिन लोहनी व कोतवाल उमेश मलिक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।

बैदीरपुर अतरौली अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी संदीप तीनपानी में नईम धर्मकांटे के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता है, उसके चार बच्चे हैं ।

 सुबह करीब साढ़े आठ बजे संदीप का सबसे छोटा पुत्र ढाई वर्षीय गणेश धर्मकांटे पर खेल रहा था ।

खेलते-खेलते वह रेत से भरी पिकअप के पास पहुंच गया चालक पिकअप को बैक कर रहा था इसलिए बच्चा नजर नहीं आया।

मासूम का सिर पिछले टायरों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

लोगों के शोर मचाने पर चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला । मासूम के स्वजन के साथ दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए । सड़क पर पड़े बेटे के शव को देख मातम पसर गया और लोग भड़क गए ।

सभी पिकअप चालक को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए । हंगामा बढ़ा तो सीओ सिटी नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी व कोतवाल उमेश कुमार मलिक मौके पर पहुंचे,उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया ।

करीब साढ़े 10 बजे आक्रोशित लोग माने कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि पिकअप को सीज कर दिया है मासूम के पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

स्वजन बोले एक नहीं दो शव उठेंगे

मासूम परिवार में सबसे छोटा था,इसलिए सभी उससे प्यार करते थे ।उसकी मौत की खबर सुनते ही माता-पिता व पड़ोसियों का गुस्सा भड़क गया और हंगामा शुरू कर दिया। बात यहां तक पहुंच गई कि मासूम के पिता ने पुलिस से साफ कह दिया कि यहां से उनके बेटे की लाश ही नहीं पिकअप चालक की भी लाश जाएगी ।

पिकअप चालक की लापरवाही से उन्होंने अपने मासूम को खो दिया है ।

बिना पोस्टमार्टम मोर्चरी से शव उठाकर ले गए पिता

पुलिस मौके से शव को उठाकर मोर्चरी ले आई थी,लेकिन स्वजन उसका पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे ।मगर नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य था ।

मोर्चरी में जब मासूम के माता-पिता पहुंचे तो पिता ने बेटे की लाश उठाई और घर की ओर चल दिए ।

पुलिस को पता चला तो संदीप की तलाश हुई मंडी चौकी के पास से पुलिस ने दोबारा संदीप को पकड़ा और शव मोर्चरी ले जाया गया दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया।

- Advertisment -

Related Posts