हादसा: यहां पलटी रोडवेज बस । एक की मौत,6 घायल

हल्द्वानी से रामनगर डिपो की बस संख्या यूके-07पीए-2487 रामनगर आ रही थी। बस में 16 यात्री सवार थे, सभी रामनगर आ रहे थे। बाल सुंदरी मंदिर की ओर से जैसे ही बस कोसी नदी पर बने नए पुल पर चढ़ी तभी सामने से तेजी गति से टाटा 407 (छोटा हाथी) संख्या यूके-04सीए-5728 गलत दिशा में चल रहा था।

बस चालक ने छोटा हाथी को बचाने का प्रयास किया तो उससे टक्कर  गई और बस पुल से नीचे पलटकर गिर गई। 

हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक सहित छह यात्री घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद सभी अपने गंतव्य को चले गए।

हादसे में छोटा हाथी भी सड़क पर पलट गया और उसका चालक मौके से भाग गया।

मृतक

  • बस चालक 42 वर्षीय गुलबदन सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर 

घायल

  • परिचालक करमपाल सिंह पुत्र बलदेवी सिंह निवासी गांव कल्लूवाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर 
  • भगवन कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी कालागढ़, 
  • मुस्कान पुत्री भगत सिंह निवासी भरतपुरी,
  • प्रिया पुत्री जीवन सिंह निवासी भरतपुरी, 
  • काजल पुत्री मोहन चंद्र, 
  • कौशल्या पत्नी सुरेंद्र बिष्ट, 
  • सुरेंद्र बिष्ट निवासी काशीपुर 
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!