वायरल वीडियो : हमलावरों के झुंड ने युवक को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक युवक को हमलावरों का झुण्ड लाठी डंडों से पीटते हुए वीडियो में कैद हुआ जो तेजी से वायरल हो रहा है । 

युवक को कुछ राहगीरों ने बचानेका प्रयास किया लेकिन वो बमुश्किल अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहा ।

      उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर से किच्छा मार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर के समीप कुछ हत्यारबन्द लोग एक युवक के साथ मारपीट करते कैमरे में कैद हुए हैं। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस वारदात का किसी राहगीर ने चलती गाड़ी से वीडियो बना लिया, जो जोरों से वायरल हो रहा है । 

बगवाड़ा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर मारपीट का ये वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गया । मोटर साइकिलों में आए हमलावरों ने युवक को चारों तरफ से घेरकर पीट दिया । 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हरी टी-शर्ट वाले एक युवक को कुछ लोग लाठी डंडों से बेरहमी से मार रहे हैं । पिटाई के कारण युवक जमीन पर गिर गया, लेकिन बेरहम लोगों ने बिल्कुल नरमी नहीं दिखाई और युवक पर लात घूंसों की बौछार कर दी । 

आसपास खेड़े लोगों ने युवक को इस कदर मारने का विरोध किया और उसे बचाने की नाकामयाब कोशिश की । हमलावरों के झुण्ड की पिटाई से बचकर युवक भाग निकला, लेकिन आंखों में खून लिए हमलावर उसे खदेड़ते हुए काफी दूर तक उसके पीछे भागे । वायरल हुआ यह वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!