Ad
Ad

बड़ी खबर: विकास की भेंट अपनी कृषि भूमि व फलदार पौधों को गंवा चुके काश्तकारों की मुआवजे के लिए पथरा गई आंखें

पुरोला। 24 जून 2023

(नीरज उत्तराखंडी)

  • विभाग ने 22 लाख प्रतिकर भुगतान की फाइल शासन में भेजने का किया दावा ,धन आवंटित होने का इंतजार ।

टीएसपी  यानि जनजाति उपयोजना के अंतर्गत निर्मित त्यूनी-कुल्हा मोटर निर्माण से काश्तकारों की क्षतिग्रस्त कृषि भूमि फसल,फलदार एवं चारापत्ती के पौधों को हुए नुकसान का मुआवजे का भुगतान नहीं  हो पाया  है। 

मोटर  निर्माण के 8 वर्ष बाद भी प्रभावितों को प्रतिकर का इंतजार  है। विकास की भेंट अपनी कृषि भूमि व फलदार पौधों को  गंवा  चुके काश्तकारों की मुआवजे के लिए  आंखें पथरा गई है  ।

टीएसपी  यानि जनजाति उप  योजना के अंतर्गत  निर्मित त्यूनी-कुल्हा मोटर निर्माण से काश्तकारों  की क्षतिग्रस्त कृषि भूमि फसल,फलदार एवं चारापत्ती के पौधों को हुए नुकसान का मुआवजे का भुगतान  नहीं  हो पाया  है। 

इस संबंध  में  मोटर मार्ग निर्माण से प्रभावित ग्रामीण काश्तकारों  ने प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को 24 नवम्बर 2022 को  पत्राचार किया है।

जिसमें उल्लेख किया गया है कि टीएसपी योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16में त्यूनी-कुल्हा मोटर का निर्माण शुरू हुआ था जो वर्ष 2019 में पूर्ण हो गया ।लेकिन 8वर्ष  बीत जाने के बाद भी मोटर मार्ग निर्माण के मलवे से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि व फलदार पौधों के मुआवजे  का भुगतान नहीं  हो पाया है।  विभाग द्वारा  क्षति का आंकलन कर क्षति प्रतिकर प्रस्ताव बनाकर अधीक्षण अभियन्ता के पत्रांक संख्या 1258/19याता0-9/20दिनांक 05/06/2020के द्वारा  अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को भेजा गया । लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद काश्तकारों को प्रतिकर का भुगतान नहीं किया गया है । 

 आक्रोशित काश्तकारों ने प्रतिकर  का  शीघ्र भुगतान न होने पर विभाग को न्यायालय जाने की  चेतावनी दी है।

यह भी बतातें चलें कि कार्यालय  अधीक्षण अभियन्ता  नवम्  वृत्त लोनिवि देहरादून  ने 05जून 2020 को प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग  को जो  पत्र लिखा है उसमें टीएसपी योजना के अंतर्गत त्यूनी-कुल्हा मोटर मार्ग के विस्तार व नव निर्माण से  ग्राम पंचायत  रडू व मुन्धोल के खेड़ा चांदनी तथा कुल्हा,डेरसा,प्यूनल  के खेडा चांदनी ब्योलोग के ग्रामीण काश्तकारों की कृषि भूमि एवं फलदार पौधों को नुकसान पहुंचा है।  अधीक्षण अभियन्ता  ने मोटर मार्ग  निर्माण से प्रभावित  27 काश्तकारों का क्षतिपूर्ति  प्रतिकर  प्रस्ताव अनुमोदित कर प्रमुख अभियन्ता भेजा गया है ।

पत्र के मुताबिक मोटर मार्ग निर्माण से फसल एवं दबान के क्षतिपूर्ति प्रतिकर की लगात काश्तकार  मेहर सिंह को रूपये 75623 मंगत राम 47100,सराज 33878,देवी राम3627,कलीराम66834,तारा सिंह 7990,अतर सिंह 46764,गुलाब  सिंह 49228,सूरत सिंह 52659,सूपा राम 46802,धनीराम 31010,ज्ञान सिंह 168063,नैन सिंह 19185,जगत सिंह 103083,ज्ञान चंद239096,ध्यानू 132959,रामटू 67539,गंगे राम 16323,रतन सिंह 234437,कलीराम127279,

जवाहर  सिंह 26560,ज्ञान चंद 188129, फकरू106869,राम दत्त 53040,जोगरू 74281,सुखराम 4237,सुखिया 10400रूपये प्रतिकर का अनुमोदन किया गया है ।

लेकिन प्रमुख अभियन्ता  स्तर से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है ।

प्रमुख अभियन्ता को भेजे गये ज्ञापन में सूरत सिंह,ज्ञान सिंह,अतर सिंह,सुपा राम,धनीराम,नैन सिंह,रतन सिंह,ज्ञान चंद,रामटू,आदि  काश्तकारों के हस्ताक्षर हैं ।

इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता डीपीएस नेगी का कहना है कि  चांदनी -कुल्हा मोटर मार्ग निर्माण से प्रभावित  काश्तकारों के 22 लाख  प्रतिकर भुगतान की फाइल शासन को भेजी जा चुकी है। धन आवंटित होते है काश्तकारों को प्रतिकर भुगतान कर दिया जायेगा ।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!