Ad
Ad

कोटद्वार में हुआ स्वाभिमान न्याय यात्रा का सफल समापन

जयप्रकाश नोगाई पौड़ी__प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण मेहरा के नेतृत्व में एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मनीष खंडूरी के संयोजन में गढ़वाल के विभिन्न जिलों में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली यात्रा का मुख्य उद्देश्य  अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और अग्निबीर योजना बंद करने आदि मुद्दों पर यात्रा को पौड़ी चमोली रुद्रप्रयाग श्रीनगर देवप्रयाग कीर्तिनगर कोटद्वार आदि स्थानों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक बैठक नुक्कड़ बैठक आदि के माध्यम से जनता को संबोधित किया यात्रा को गांव से लेकर शहर तक लोगों की जबरदस्त प्रक्रिया और समर्थन मिला यह यात्रा 17 जुलाई को पौड़ी से होकर 5 जिलों से गुजरी तथा 22 जुलाई को कोटद्वार में इसका समापन हुआ जिसमें लगभग 150किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर तय की  जिसमें कांग्रेस नेताओं के साथ एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी के सयोजन कांग्रेस नेताओ के साथ में उत्तराखंड की हजारों लोग देवभूमि की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने एवं अग्निवीर योजना के बंद करने भ्रष्टाचारआदि मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए आंदोलन में शामिल हुई आंदोलन के समापन में कोटद्वार के पूर्व विधायक मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी आदि उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts